सांची में दो दिवसीय महोबोधि महोत्सव का शुभारंभ
पवित्र अस्थि कलश पूजन में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल
रायसेन- विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं बौद्ध अनुयायियों के तीर्थ स्थल सांची में महाबोधि महोत्सव 23 नवम्बर को प्रातः 07 बजे भगवान बुद्ध के शिष्य सारिपुत्र और महामोदग्लायन के अस्थि कलश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। अस्थि कलश पूजन के लिए श्रीलंका, जापान सहित कई देशों से आए बौद्ध अनुयायी पारंपरित ढोल नगाड़ों के साथ महाबोधि सोयायटी से स्तूप परिसर में स्थित बुद्ध मंदिर पहुंचे।
स्तूप परिसर स्थित मंदिर में प्रातः 07 बजे श्रीलंका महाबोधी सोसायटी के अध्यक्ष श्री वानगल उपतिस्स नायक थेरो तथा उनके शिष्यों द्वारा महात्मा बुद्ध के शिष्य महामोदग्लायन एवं सारिपुत्र की पवित्र अस्थियों की पूजा कर दर्शन के लिए रखा गया। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने भी पवित्र अस्थि कलश की पूजा की। केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यहां आने पर उन्हें हमेशा शांति का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि स्तूप परिसर में श्रीलंका भाषा में स्तूप सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बोर्ड लगाए गए हैं। इस अवसर पर रायसेन नगर पालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। इन पवित्र अस्थि कलशों को श्रीलंका महाबोधी सोसायटी के पदाधिकारियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में तलघर से मंदिर तक लाया गया।