बुधवार, 20 नवंबर 2019

सार्वजनिक सेवा में सुधार लाने हेतु प्रशिक्षण

सार्वजनिक सेवा में सुधार लाने हेतु प्रशिक्षण
बुरहानपुर  20 नवम्बर,  2019 - कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय, द्वारा तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक सेवा में सुधार लाना और नागरिक केन्द्रितता को बढ़ावा देना है। यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने दी। उन्होंने सर्व कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण हेतु नामित कर्मचारियों को निर्धारित तिथि व समय पर प्रशिक्षण में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण देने के लिए दो बैच बनाई गई है। पहली बैच का प्रशिक्षण आज 21 नवम्बर से 23 नवम्बर तक ई-दक्ष केन्द्र में प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक तथा दूसरी बैच का प्रशिक्षण 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक बैच में 28-28 प्रशिक्षणार्थी सहभागिता करेंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...