मंगलवार, 26 नवंबर 2019

सात कम्पनियों के मालिक शराब तस्कर को आबकारी विभाग ने किया गिरफ़्तार, भेजा जेल

सात कम्पनियों के मालिक शराब तस्कर को आबकारी विभाग ने किया गिरफ़्तार, भेजा जेल



बड़ी मछली क़ानून के जाल में, अग्रिम ज़मानत की फ़िराक़ में था, मॉल से किया गिरफ़्तार 


मध्यप्रदेश और देश में पहली बार शराब डिस्टलरीज के मालिकों को किया गिरफ़्तार 


इंदौर/धार । (राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242) पंजाब से लेकर मध्यप्रदेश, गुजरात तक शराब तस्करी का जाल फैलाने वाले शराब तस्कर सक्रिय है । पंजाब के जिस शराब तस्कर को धार आबकारी अफसरों की टीम पंजाब में ढूँढ रही थी वो इंदौर में अग्रिम जमानत की कोशिश में वकीलों से सम्पर्क कर रहा था । लोकेशन ट्रेस कर धार आबकारी एसी सोनकेशरी की टीम ने उसे धर दबोचा । कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।


ये है पूरा मामला -


इंदौर आबकारी डीसी विनोद रघुवंशी और धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के निर्देश पर धार आबकारी एसी नागेश्वर सोनकेशरी की टीम ने दिनांक 25/11/19 को पंजाब के लुधियाना निवासी  एक ओर बड़े शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया, जो बड़ी शराब डिस्टलरी सहित सात कंपनी  का है डायरेक्टर ।       


शराब तस्करी का प्रकरण में तलाश थी -


 जिला धार आबकारी विभाग के  द्वारा वृत्त धरमपुरी मे दर्ज प्रकरण क्रमांक 418/19 दिनांक  24-06-2019 मे बरामद 1185 पेटी रायल पटियाला  कुल 10596.6 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद की गई थी ।  प्रकरण  में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(2) के तहत जारी विवेचना मे  दिनांक 21/10/2019 को लुधियाना (पंजाब )से  बच्युस इंटरप्राइजेस लिमिटेड के डायरेक्टर प्रमोद कुमार पिता जगदीश कुमार निवासी सिविल लाइन्स लुधियाना को गिरफ्तार किया गया था । प्रमोद पर आरोप है कि उसने यह  शराब उपलब्ध कराई थी । बच्युस इंटरप्राइजेस लिमिटेड जिला लुधियाना के अन्य आरोपी  जो कंपनी में दुसरा डायरेक्टर है उस मंजूल वाधवा पिता गुलशन वाधवा निवासी दिल्ली  को इंदौर के मल्हार मेगा माल से गिरफ्तार  किया गया है।   प्रकरण मे पूछताछ जारी है, कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई एवं  एस.एन. सिंगनाथ आबकारी उप निरीक्षक वृत धरमपुरी व आबकारी  मुख्य आरक्षक  बालमुकुन्द गौड आरक्षक सतेज कोपरगावकर का सराहनीय योगदान शामिल रहा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...