रविवार, 24 नवंबर 2019

सभी अधिकारी टीम की तरह कार्य करें और ओरछा का सर्वांगीण विकास करें: मुख्य सचिव

सभी अधिकारी टीम की तरह कार्य करें और ओरछा का सर्वांगीण विकास करें: मुख्य सचिव
ओरछा महोत्सव के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
निवाड़ी | 


 

 

 

   


    म.प्र. शासन के मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती की अध्यक्षता में आज ओरछा महोत्सव 2020 की तैयारियों के संबंध में ओरछा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव श्री मोहंती ने संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम की तरह कार्य करें और ओरछा का सर्वांगीण विकास करें।
    मुख्य सचिव श्री मोहंती ने महोत्सव के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओरछा में संचार नेटवर्क, रोड, पुलों सहित मूल-भूत सुविधाओं का समुचित विकास किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई जाये। इस हेतु प्रमुख रूप से 4 मार्गों का चयन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शहर में एवं आस-पास के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता के पर्याप्त शौचालयों का निर्माण कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करें जिससे समन्वय में आसानी हो। साथ ही सभी प्रमुख स्थानों और मार्गों पर एक रूप साईनेज लगाये जायें, दुकानें भी एक जैसी हों। उन्होंने कहा कि जनवरी अंत तक यह सभी कार्य पूर्ण करायें।
      श्री मोहंती ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल की शीघ्र व्यवस्था की जायेगी। स्थानीय व्यापारियों एवं अन्य लोगों को भी तकनीकी मार्गदर्षन दिया जाये। उन्होंने कहा कि बाजार, मार्ग, गलियों एवं दर्षनीय स्थानों को व्यवस्थित किया जाये। इसमें सभी के सुझाव आमंत्रित किये जायें। उन्होंने कहा कि यह ओरछा के सर्वांगीण विकास के लिये भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। पर्यटकों की जानकारी के लिये आकर्षक ब्रोशर तैयार करायें। पर्यटन विभाग का सूचना केन्द्र स्थापित किया जाये, पर्यटन महत्व के स्थलों को  साफ और व्यवस्थित करायें, ईको-टूरिज्म का ट्रेक बनायें, एक और स्थान पर उच्च गुणवत्ता का लाईट एवं साउंड सिस्टम लगाया जाये। बैठक में कलेक्टर निवाड़ी श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा पावर प्वांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से ओरछा महोत्सव 2020 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
      बैठक से पूर्व मुख्य सचिव श्री मोहंती ने ओरछा के प्रमुख पर्यटन स्थलों श्री रामराजा मंदिर, राजमहल, चतुर्भुज मंदिर, जहांगीर महल, शीलमहल, रायप्रवीण महल, हरदौल बैठका छत्तीरियों, लक्ष्मी मंदिर, वल्चर संरक्षण स्थल, तुंगारण्य अभ्यारण्य तथा एक हजार वर्ष प्रचीन कल्पवृक्ष का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।
      इस दौरान प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग एवं प्रभारी सचिव निवाड़ी श्री पंकज राग, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क विभाग श्री संजय कुमार शुक्ला, आयुक्त जनसंपर्क विभाग एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि, सचिव आयुक्त मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम श्री फैज अहमद किदवई, एमडी एमपीआरडीसी श्री सुदामा खाडे़ एवं संबंधित अधिकारी तथा कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह सहित जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। 




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...