साईकल ग्रुप ने 63 वीं बार साईकल रैली आयोजित की
खंडवा, संजय चौबे । साइकिल ग्रुप में एक बार फिर रविवार सुबह साइकिल रैली का आयोजन किया।यह लगातार 63 वां सप्ताह था।यह रैली बाबा नारायणदास वाटिका से प्रारंभ होकर टैगोर कॉलोनी और सिंधी कॉलोनी के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई हिंदुजा हॉस्पिटल पहुंची।यहां कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए,साथ ही बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे गए।
सदस्यों को बताया गया कि 10 नवम्बर की रैली में पूरी तरह से यूनिफार्म में आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।बहुत जल्द मिशन ग्रीन खण्डवा के साथ मिलकर पौधे रोपे जाएंगे।
साईकल ग्रुप सदस्य पंडित निखिल शर्मा का जन्मदिन मनाया गया।आज की रैली में डॉ दिलीप हिंदूजा,वासुदेव आहूजा,लेखराज हेमवानी,जयरामदास खेमानी, किशोर हिंदूजा,प्रवक्ता कमल नागपाल,घनश्याम वाधवा और 80 से अधिक बच्चे शामिल हुए नैंसी संतवानी,नंदिनी सभनानी और उनकी टीम ने प्रार्थना"इतनी शक्ति हमें देना दाता.. प्रस्तुत की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।