सहायक प्राध्यापकों, क्रीड़ा अधिकारियों तथा ग्रंथपालों को शीघ्र मिलेंगे नियुक्ति आदेश : उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपालों और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जल्द जारी होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि पीएससी से चयनित किए जाने वाले लगभग 3155 पद खाली हैं। इनमें से 18 विषयों के 124 सहायक प्राध्यापकों, 200 क्रीड़ा अधिकारियों और 212 ग्रंथपालों के नियुक्ति आदेशों की प्रक्रिया जारी है। अठारह विषयों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण लंबित हैं। शेष 3 विषयों में विभागीय प्रक्रिया संचालित है।
मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहाँ पर पीएससी से चयनित उम्मीदवारों की पद-स्थापना के लिए ऑनलाइन विकल्प की व्यवस्था की गई थी।