शनिवार, 2 नवंबर 2019

साइबर क्राइम और बालकों के विरूद्ध होनेवाले विभिन्न अपराधो से संबंधित अधिनियमो के प्रावधानों और न्यायदृष्टांतो की समीक्षा बैठक में जानकारी दी।

साइबर क्राइम और बालकों के विरूद्ध होनेवाले विभिन्न अपराधो से संबंधित अधिनियमो के प्रावधानों और न्यायदृष्टांतो की समीक्षा बैठक में जानकारी दी।


 
बुरहानपुर- ए.डी.पी.ओ. श्री सुनील कुरील ने बताया कि जिला अभियोजन कार्यालय, बुरहानपुर में आज दिनांक 02-11-2019 को  अक्टूबर 2019 मे किए गए अभियोजन सम्बंधित कार्यों की  जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा मासिक समीक्षा बैठक ली गयी जिसमें वर्तमान मे बढ रहे साइबर क्राइम के अपराधो से सम्बंधित विभिन्न प्रावधानों, सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के नवीनतम न्यादृष्टांतो और प्रावधानों की जानकारी दी गयी साथ ही अन्य अपराधों मे माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय के न्‍याय दृष्‍टांतो से अभियोजन अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसमें अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्‍धावे द्वारा अन्‍य अभियोजन अधिकारियों को न्‍यायालय में प्रभावशाली पैरवी करने, लैंगिक अपराधो से बालकों का सरंक्षण अधिनियम 2012 के महत्वपूर्ण प्रावधानों और विभिन्न अधिनियम मे किए गए नवीनतम संशोधनों से अवगत कराया साथ ही शासन का प्रभावी पक्ष रखने के लिए टिप्‍स बताए सुझाए गए, इस अवसर पर सहा. जिला अभियोजन अधिकारीगण श्री सुनील कुुरील, श्री रतनसिंह भंवर, सुरेन्‍द्रसिंह वास्‍कले एवं श्री अनिलसिंह बघेल उपस्थित रहे।
 
 
 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...