समरधा ईको जंगल कैम्प बना बच्चों के आकर्षण का केन्द्र
भोपाल- ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा भोपाल के पास समरधा, कठोतिया और केरवा में विकसित जंगल कैम्प विद्यार्थियों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। पिछले दिनों विदिशा के ट्रिनिटी कॉन्वेन्ट हायर सेकेन्ड्री के 60 छात्र-छात्राओं ने समरधा जंगल कैम्प का लुत्फ उठाया। छात्र-छात्राओं ने इस घने जंगल में ट्रैकिंग में रूचि दिखाई। छात्र-छात्राओं ने बोर्ड द्वारा जारी ट्रेजर हंट, नदी पार जाना, गांव का भ्रमण, टीम गेम्स और अन्य गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। वन समिति द्वारा तैयार किया गया स्थानीय खाना भी बच्चों ने बहुत पसंद किया।
समरधा जंगल कैम्प भोपाल से 30 किलोमीटर स्थित है। पूर्व में यह नवाबों की शिकारगाह के रूप में जाना जाता था। यहां पर लगभग 65 प्रजाति के पक्षी, 20 प्रजाति के वन्य प्राणी और 45 प्रजाति के वृक्ष पाये जाते हैं। ईको पर्यटन बोर्ड द्वारा शुरू किये गये एडवेंचर स्पोर्ट्स में बच्चे बहुत आनन्द लेते हैं और जंगल के प्रति एक आत्मीय संबंध स्थापित करते है। इन गतिविधियों से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है