शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

संभाग आयुक्त श्री अजीत कुमार ने शाजापुर में कार्यालयों का निरीक्षण कर गतिविधियां देखी

















  •  




























संभाग आयुक्त श्री अजीत कुमार ने शाजापुर में कार्यालयों का निरीक्षण कर गतिविधियां देखी
-
उज्जैन |


 

 

 

   


    उज्जैन संभाग आयुक्त श्री अजीत कुमार ने आज शाजापुर जिले का भ्रमण कर जिला पंचायत, लोक निर्माण एवं जलसंसाधन विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों को देखा। इस दौरान कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।
    जिला पंचायत के निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त ने संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने योजनाओं के विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन एवं व्यय का लेखा-जोखा भी देखा। इसके पूर्व उन्होंने जिला पंचायत में निर्माणाधीन सभाकक्ष एवं अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संचालित कार्यों की जानकारी ली तथा भुगतान की स्थिति के बारे में पूछा। जलसंसाधन विभाग के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेखा, राजस्व, तकनीकी और कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर रिकार्ड को स्वच्छता के साथ व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संचालित परियोजनाओं एवं सिंचाई हेतु नहरो से जल प्रदाय की जानकारी ली।
    जिला पंचायत में कलेक्टर डॉ. रावत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शिवानी वर्मा ने संभाग आयुक्त श्री अजीत कुमार का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग में कार्यपालन यंत्री श्री आर.के. वर्मा तथा जलसंसाधन विभाग में कार्यपालन यंत्री श्री डी.के. जैन ने विभागीय जानकारी दी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री यू.एस. मरावी भी उपस्थित थे।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...