संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों विषयक गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करायें - कमिश्नर डॉ. भार्गव |
- |
रीवा | |
रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संभागांतर्गत जिलों के कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतों को निर्देशित किया है कि 26 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 के मध्य, संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों संबंधी गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करायें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने निर्देशित किया कि 26 नवम्बर 2019 से 14 नवम्बर 2020 (डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की वर्षगांठ) तक राष्ट्रव्यापी अभियान संबंधी गतिविधियों के जन अभियान के तौर पर संचालन की दृष्टि से भारत के संविधान को अंगीकार करने के स्मरण में बाबा साहब एवं संविधान निर्माता महापुरूषों के सम्मान स्वरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। उक्त आयोजनों का माहवार एवं गतिविधिवार कैलेण्डर तैयार कर लिया जाय। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संभागांतर्गत जिलों के सभी ग्राम पंचायतों में 31 दिसंबर 2019 तक ग्राम सभा की बैठकों में मूल कर्तव्यों का प्रस्तुतीकरण करने तथा 14 अप्रैल 2020 से पूर्व मूल कर्तव्यों विषयक विशेष ग्राम सभा आयोजित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की बैठकों में मूल कर्तव्यों संबंधी विचार विमर्श के 30 सेकेण्ड के वीडियो को भारत सरकार विधि एवं न्याय मंत्रालय की बेवसाइट में अपलोड भी करायें। ग्राम सभा की बैठकों में संविधान में अर्जित मूल कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाते हुए मिशन इन्द्रधनुष अन्तर्गत किये गये टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा किये जाने के निर्देश कमिश्नर द्वारा दिये गये हैं। |
मंगलवार, 26 नवंबर 2019
संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों विषयक गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करायें - कमिश्नर डॉ. भार्गव
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...