शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

सरकार ने 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया-प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी

 
मूंग-उड़द फसल की राहत राशि का वितरण दो दिन में शुरू हो जायेगा-विधायक राहुल सिंह, सरकार गांव मे पहुँचकर जनता की समस्याएं निराकृत करेगी-अजय टंडन, रनेह में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर सम्पन्न
दमोह | 


 

 

 


   




     सरकार ने 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया हैं। अब 12 लाख किसानों का दूसरे चरण में कर्ज माफ किया जायेगा। सरकार कर्ज माफी के अपने वादे को पूरा करेगी। किसानों को बिजली बिल 10 एचपी तक आधे कर दिये है, सरकार ने यह वादा भी किया था। हमारी कमलनाथ सरकार किसानों को राहत राशि वितरण 2 दिन में शुरू कर रही है। सरकार घोषणा नही अमल करती है, किये सभी वादे पूरे होगे। हमारी सरकार ने अभी तक 100 दिनों में दिये वचनों को पूरा किया हैं। इस आशय के विचार आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाँ प्रभुराम चौधरी ने आज ग्राम रनेह में आपकी सरकार आपके द्वार आयोजित शिविर में व्यक्त किये।
      उन्होने कहा जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित कर अभिनव प्रयोग शुरू किया गया हैं, इस रूप में आज जिले का दूसरा चरण शुरू हुआ है। पहले चरण मे शिविरों में 200-300 आवेदन आये थे, अब दूसरे चरण में 100 से कुछ अधिक आवेदन शिविर में आये, उनका निराकरण भी हो रहा हैं। जिन समस्याओं का आज निराकरण नही हो पायेगा 15 दिन में निराकृत किया जायेगा। उन्होने कहा आपकी सरकार आपके द्वार का दिन तय होता है, उसका प्रचार-प्रसार भी किया जाता हैं। मध्यप्रदेश में आप सब के आर्शीवाद से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी है।
      प्रभारी मंत्री डाँ चौधरी ने कहा आमजन के लिए 100 यूनिट बिजली का बिल 100 रूपये आ रहा हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत राशि बडा दी गई है। अब 51 हजार रूपये कर दिया गया है। उघोग-धंधो के अवसर बढ़ाये जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार अवसर मुहैया कराये जा रहें है। बच्चों के लिए पोषण आहार दिया जा रहा है।
      उन्होने कहा मध्यप्रदेश में अतिवर्षा से 10 हजार करोड़ की क्षति हुई । केन्द्र ने मांग अनुरूप राशि नही दी हैं। यहां क्षेत्र जो मांगे रखी गई हैं, उन्हे प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र मे सरकार द्वारा उठायें कदमों की विस्तार से जानकारी दी। गरीब और पात्रों को योजना का लाभ दिलाने सरकार प्रतिबद्ध हैं।
      विधायक राहुल सिंह ने कहा कमलनाथ जी ने सर्वे कराया था कमलनाथ जी ने तय किया था, आपकी सरकार आपके द्वार पर आयेगी। आपकी समस्याएं यहां निराकृत होगी जो शेष रही है, उनका निराकरण किया जायेगा। मूंग-उड़द फसल की राहत राशि का वितरण दो दिन में शुरू हो जायेगा। उन्होंने अपनी बात विस्तार से रखी।
      कलेक्टर तरूण राठी ने आपकी सरकार आपके द्वार की जानकारी देते हुये कहा पहले चरण में 07 स्थानों पर शिविर आयोजित किये गये। आज यह दूसरे चरण का पहला शिविर है, प्रभारी मंत्री जी मौजूद हैं। उन्होने कहा पहले चरण की सभी समस्याएं निराकृत कर दी गई हैं। मांग वाले आवेदन प्रक्रिया में हैं। श्री राठी ने कहा अतिवृष्टि से मूँग-उड़द फसल क्षति हुई थी। राहत वितरण कार्रवाई के तहत प्रथम चरण में एक लाख 60 हजार किसानों को राहत राशि वितरण की कार्रवाई प्रारम्भ की जायेगी। उन्होने कहा 02 दिसम्बर से धान खरीदी प्रारम्भ हो रही है सभी पंजीकृत किसान अपनी धान केन्द्रों पर लायें।
      कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय टण्डन ने कहा मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया ने चुनाव के पूर्व घोषणा की थी सरकार गांव मे पहुँचकर जनता की समस्याएं निराकृत करेगी। जिले में इसका पहला चरण समाप्त हुआ, वह सफल रहा आज जिले में दूसरा चरण शुरू हुआ है, आप सब निश्चित रहे, समस्याएं निराकृत होगी। हम सब संकल्पित है, इस दिशा मे तेजी से काम होगा।
       जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने कहा जिले के प्रभारी मंत्री डाँ चौधरी सरल-सहज व्यक्तित्व के धनी है। उन्होने कहा सरकार की मंशा क्षेत्र का विकास हो।
      पूर्व मंत्री डाँ रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा आपकी जो समस्याएं है, उनका यहां निराकरण होगा। उन्होने कहा मुख्यमंत्री जी ने आपकी सरकार आपके द्वार शुरू की है। उन्होंने सरकार के कार्यक्रमों की विस्तार से बात रखी,  ग्राम और क्षेत्र की कुछ समस्याएं रखते हुए उनका निराकरण की बात कही।
      हरिशंकर चौधरी ने कहा चुनाव के समय सरकार ने वादा किया था सरकार गांव मे आकर आपकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। यह प्रक्रिया जिले में चल रही हैं दूसरे चरण मे आज हटा के रनेह मे शिविर आयोजित हैं। मै ऋणी हूँ क्षेत्र का मै हमेशा से क्षेत्र के विकास के लिए कार्यरत रहूँगा। पूर्व जिला पंचातय अध्यक्ष भगवान दास चौधरी ने कहा सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए कार्यक्रम शुरू किये हैं। सरकार ने वित्तीय स्थिति को सुदृण किया हैं, विकास के कार्य शुरू कराये गये हैं।
      बद्री व्यास ने कहा आज जिले में गांव-गांव जन-सुनवाई हो रही हैं। इससे ग्राम स्तर की समस्याओं का ग्राम मे ही निराकरण होगा। संदीप राय ने अपनी बात रखते हुए मांग पत्र प्रस्तुत किया। उन्होने रनेह को उप-तहसील घोषित करने की बात कही। राममिलन तिवारी ने भी अपनी बात रखी।

      10 दिव्यांगजनों को मिले व्हील चेयर सहित अन्य उपकरण

      आपकी सरकार आपके द्वार के तहत रनेह में आयोजित शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री एवं आतिथियों द्वारा 10 दिव्यांग हितग्राहियों को व्हील चेयर, ट्राईसकिल, बैसाखी और श्रवण यंत्र वितरित किये गये। इसमें गोकल यादव, भारती अहिरवार को व्हील चेयर और प्रमोद कोरी, कलावती साहू को ट्राईसकिल दी गयी तथा गैंदाप्रसाद चौबे, संतोष सोनकर को वैशाखी एवं रामबाई नामदेव, उजयारी खां, विष्णु रिछारई, कल्लू नामदेव को श्रवण यंत्र दिये गये । इस प्रकार यहां दो ट्राईसकिल, दो व्हील चेयर, दो वैशाखी और 4 श्रवण यंत्र वितरित हुए।

5 हितग्राहियों को मिलें विद्युत सिंचाई पंप

    इस अवसर पर प्रीतम उपाध्याय, हक्के यादव, भुजवल सींग, पूरन सींग और आशीष चौबे को विद्युत पंप बुंदेलखंड पैकेज अंतर्गत कपिल धारा कूप के इन हितग्राहियों को वितरित किये गये।
      इस अवसर पर कलेक्टर तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एसडीएम राकेश मरकाम, सतीश जैन कल्लन भैया, एडवोकेट वीरेन्द्र दबे, जनपद अध्यक्ष अनुष्का संदीप राय, गौरव पटेल, राम मिलन तिवारी, आशुतोष शर्मा, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस राजेन्द्र विदौलिया, आईटी सेल दीपक मिश्रा, गोलू सराफ, युवा नेता शहजाद खान, श्री सिरोठिया, लालचंद खटीक, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाज के नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पीएन खेमरिया ने और आभार सीईओ जनपद अग्रवाल ने व्यक्त किया।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...