शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर 50 प्रतिशत से कम कार्य करने वाले इन 83 बीएलओ को एवं ग्रामीण क्षेत्र के 27 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करो-कलेक्टर 



बुरहानपुर  - फोटो निर्वाचक नामावाली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में बैठक आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 180, आयुक्त नगर पालिका निगम, समस्त सुपरवाईजर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 180 की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में ली गई। 
उक्त बैठक कलेक्टर श्री कौल ने मतदाता केन्द्रवार सत्यापन कार्य की समीक्षा की। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की साथ ही 50 प्रतिशत से कम सत्यापन कार्य करने वाले बीएलओ एवं ऐसे सुपरवाईजर जिनका काम कुल 50 प्रतिशत से कम है उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिये। कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सहायक अध्यापक श्री एजाज एहमद राही, श्री मुकेश मेढे़ सहायक सचिव, श्री दिलीप सोनी सहायक अध्यापक, श्रीमति सैय्यद यास्मिन सहायक अध्यापक, श्रीमति सुनिता हजारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति रमण बैरागी एवं रजनी लाड़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति नीता खादीवाला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्री अतुल उईके अध्यापक, श्रीमति रेश्मा राठौर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति प्रमिला बाघमारे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति आयशा कुरैशी, कुमारी रूपाली तापकीर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति शकीरा बानो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्री योगेश महाजन अध्यापक, श्रीमति शाहिस्ता परवीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्री तारिक मुफती अध्यापक, श्रीमति प्रमिला कैथवास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति रेणुका पावडे़ सहायक अध्यापक,  श्रीमति शकुनतला पाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति ज्योति अट्रावलकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्री किशोर चौहान सहायक अध्यापक, श्रीमति योगिता महाजन आगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति रजनी पाटीदार सहायक अध्यापक, श्री प्रवीण महाजन सहायक सचिव, श्रीमति लक्ष्मी काजले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्री सुभाष पाटील सहायक अध्यापक, श्रीमति सुलभा शिन्दे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति नीतू साहुकारे सहायक अध्यापक और श्रीमति प्रभा सुरलकर सहायक अध्यापक को सत्यापन कार्य प्रतिशत कम होने से कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है साथ ही 50 प्रतिशत से कम कार्य करने वाले 83 बीएलओ को एवं ग्रामीण क्षेत्र के 27 बीएलओ को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये है। इनके द्वारा जवाब संतोषप्रद नहीं दिये जाने पर इनके विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...