गुरुवार, 21 नवंबर 2019

सेना भर्ती रैली 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक, एमपी ऑनलाइन से आवेदन देने वाले उम्मीदवार ही रैली में शामिल होंगे

 


सेना भर्ती रैली 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक, एमपी ऑनलाइन से आवेदन देने वाले उम्मीदवार ही रैली में शामिल होंगे


 


उज्जैन - सेना भर्ती रैली 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक उज्जैन में महानन्दा नगर के खेल एरिना में आयोजित की जा रही है। इस भर्ती रैली में वे ही उम्मीदवार शामिल होंगे, जिन्होंने पूर्व में एमपी ऑनलाइन से आवेदन किया है। रैली में विभिन्न जिलों के लिये अलग-अलग तारीखें निर्धारित की गई हैं। 22 नवम्बर को उज्जैन, खरगोन, आगर-मालवा के आवेदक, 23 नवम्बर को मंदसौर, रतलाम और खंडवा के, 24 नवम्बर को झाबुआ, शाजापुर और धार के, 25 नवम्बर को बड़वानी, देवास और नीमच के, 26 नवम्बर को इन्दौर, बुरहानपुर, अलीराजपुर और धार के, 27 नवम्बर को उज्जैन, शाजापुर व मंदसौर के, 28 नवम्बर को रतलाम, नीमच, खरगोन, इन्दौर, बुरहानपुर तथा 29 नवम्बर को आगर-मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, खंडवा, झाबुआ के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। सभी उम्मीदवारों को पृथक से इसकी सूचना दी गई है। यह जानकारी एडीएम श्री आरपी तिवारी द्वारा दी गई।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...