शाहपुर नगरवासियों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
बुरहानपुर - नगर परिषद शाहपुर के माध्यम से 8 नवम्बर, 2019 को कृष्णा युवा मंडल समिति द्वरा अम्बेडकर नगर वार्ड़ में महिला एवं पुरुष वर्ग को स्वच्छता के बारे में समझाईश दी गई। इस अवसर पर बताया गया कि अपने-अपने घरों से निकलने वाला गिला व सूखा गिला अलग-अलग डस्टबिन में रखे व कचरा गाड़ी में ही डाले। कचरे को नाली एवं रोड़ पर ना फेके ओर साथ ही पॉलिथीन का उपयोग न करे। स्वच्छता की जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के मास्टर ट्रेनर धोण्डु प्रजापति, नगर परिषद शाहपुर के सफाई इंचार्ज बाड़ू जंजालकर एवं समिति संस्था टीम के सभी सदस्य, रितेश श्रीखडे, करिश्मा गाडे, संध्या तायड़े, लक्षमी सोनवणे, अनिता बावस्कर, ललिता बावस्कर साथ मिलकर अलग-अलग वार्डो में जाकर स्वच्छता की जानकारी दी गई।