मंगलवार, 19 नवंबर 2019

शाहपुर पुलिस ने सीमेंट के ब्लॉकों पर रिफ्लेक्टर लगाये पुलिया पर दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश 

शाहपुर पुलिस ने सीमेंट के ब्लॉकों पर रिफ्लेक्टर लगाये पुलिया पर दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश 



बुरहानपुर- इंदौर इच्छापुर राज्य मार्ग पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से धामनी नदी की बिना रेलिंग वाली पुलिया पर पुलिस थाना शाहपुर एवं एमपीआरडीसी विभाग द्वारा 
सीमेंट के ब्लॉकों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये। इसके पूर्व शाहपुर पुलिस द्वारा एमपीआरडीसी विभाग को इस सम्बन्ध में सूचना दी गई थी।



 सूचना को प्राप्त होने के बाद एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने इसको संज्ञान लिया और जब तक स्थाई रेलिंग की व्यवस्था ना हो तब तक धामनी  नदी की बिना रेलिंग की पुलिया पर सुरक्षा की दृष्टि से स्टेट हाईवे पर एमपीआरडीसी के सहयोग से पुलिया के दोनों ओर वाहनों की सुरक्षा हेतु  सीमेंट के ब्लॉक पर रिफ्लेक्टर लगाकर पुलिया के दोनों और का सीमांकन किया गया है। उक्त कार्य से वाहनों के पुलिया से नीचे गिरने की संभावना कम हो जाएगी एमपीआरडीसी के अधिकारी का कहना है कि शीघ्र ही पुलिया पर  रैलिंग लगवा दी जाएगी अभी यह व्यवस्था की गई है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...