शाहपुर थाना पुलिस ने 2 दिनों में चोरी गई मोटर साइकिल को जप्त किया
बुरहानपुर - जिले में बढती मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में एक सुखद खबर जिसमें एक चोरी गई मोटर साइकिल को शाहपुर पुलिस द्वारा आरोपियों के साथ जप्त किया गया। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर के ग्राम बड़झिरी में रहने वाले अरुण पिता विठ्ठल पाटिल की काले रंग की मोटरसाइकिल जिसका नंबर एमपी 12 एम ए 1136 बजाज की 11 नवम्बर को शाम 5:30 बजे खेत से चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना शाहपुर द्वारा विवेचना के दौरान मिली मुखबिर सूचना पर संदेही आरोपी सुनील पिता राजू राठौर उम्र 26 वर्ष जाति बंजारा निवासी नान खेड़ा खकनार एवं साईं दास पिता त्रिंबक जाधव जाति बंजारा 40 साल को से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है इससे मोटरसाइकिल चोरी के बारे में पूछताछ की जा रही है।