शनिवार, 30 नवंबर 2019

शासकीय जिला चिकित्सालय में पदस्थ एएसआई को किया निलंबित

शासकीय जिला चिकित्सालय में पदस्थ एएसआई को किया निलंबित

 


बुरहानपुर - जिला चिकित्सालय हमेशा अपनी लचर व्यवस्था से सुर्खियों में बना रहता है किंतु ताज़ा मामले में शराब के आदी हो चुके और अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एक एएसआई को महंगी पड़ गयी। जिला चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग में स्थित चौकी में पदस्थ एएसआई दयाराम गोलकर को एसपी अजय सिंह ने इन्हीं वजहों से उसे सस्पेंड कर दिया। जिला पुलिस अधिक्षक को निरंतर शिकायते मिल रही थी कि जिला चिकित्सालय में डयूटी पर रहते एएसआई के द्वारा शराब का सेवन कर मरीजो और स्टाफ के साथ अभ्रदा की जा रही थी इसी के चलते शुक्रवार की देर रात्री में पुलिस का एक जांच दल जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां एएसआई गोलकर डयूटी पर रहते शराब के नशे में पाए गए तथा उनका मौके पर ही मेडिकल कराया गया जिस में अल्कोहल मिलने की पुष्टी होने पर इस की रिर्पोट जिला पुलिस अधिक्षक को की गई जिस के बाद एसपी अजय सिंह ने तुरंत कार्य से निलंबित कर दिया। इस से पूर्व एएसआई गोलकर का शराब के नशे में धुत होकर पुलिस स्टाफ के साथ असहयोग का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...