सासंद श्री गणेश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सडक सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सडकों के चौडीकरण, वाहन चालकों के प्रशिक्षण एवं नेत्र परीक्षण के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में विधायक अमरपाटन सर्वश्री रामखेलावन पटेल, महापौर श्रीमती ममता पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, कलेक्टर डॉ0 सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, आयुक्त नगर निगम अमनवीर सिंह बैस, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, यातायात प्रभारी हिमाली सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी, सुश्री संस्कृति शर्मा, श्रीमती साधना परस्ते सहित यातायात समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कहा गया कि शहर में आटो रिक्शा की बढती संख्या के मद्देनजर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग परमिट जारी किए जाएं तथा इन पर सतत निगरानी रखी जाए। हाईवे पर बडे वाहनों को खडा नहीं होने दिया जाए, बडे वाहनों को खडा करने के लिए अलग से पार्किंग स्थल तय किया जाए। वाहन चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्यवाही करने, मण्डी जाने वाले वाहनों के लिए अलग से रूट/सडके भी बनाए जाने के निर्देश बैठक मंे दिए गए। बैठक में शहर की सडकों की मरम्मत कराने, मुख्य सडकों पर अनावश्यक वाहन नहीं खडा होने देने के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।
कलेक्टर ने आटो चालक संघ के अध्यक्ष से कहा कि वे गाइडलाइन के अनुसार शहर की यातायात व्यवस्था बनाने एवं शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आटो चालकों को समझाईस दें, कि वे यातायात नियमों का पालन करें और वर्दी पहनकर आटो चलाएं तथा निर्धारित स्थान पर ही आटो को खडा करें। पुलिस अधीक्षक श्री इकबाल ने बताया कि वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही खडा करें। वाहन चालकों द्वारा यातायात का नियमों का पालन नहीं किये जाने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। वाहन चालक नशे में वाहन नहीं चलाएं। यदि ऐसा करते वाहन चालक पाए गए तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। यातायात प्रभारी ने बताया कि बस स्टैण्ड में बस प्रवेश होने एवं बाहर जाने का अलग-अलग मार्ग तय कर वन-वे मार्ग बनाया जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं आरटीओ ने भी शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ करने हेतु सुझाव दिए।