शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

शिक्षित होना आदिवासी समाज की पहली प्राथमिकता : सोलंकी 

शिक्षित होना आदिवासी समाज की पहली प्राथमिकता : सोलंकी


खण्डवा , संजय चौबे । पंधाना ब्लाक के ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में महान स्वतंत्रता सेनानी जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई । इस मौके  पर बड़ी तादाद में  आदिवासी समाज के लोग  एकत्रित हुए।  इस अवसर पर क्षेत्र की पंधाना प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस की छाया मोरे , पंधाना के विधानसभा अध्यक्ष सुनील जायसवाल,  पन्ना नगर के यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष शैलेश राठौर एवं पत्रकार प्रदीप मालवीय मनीष गंगराड़े अजय चौरे दीपक सिसोदिया  भी उपस्थित थे । 
बोरगांव बुजुर्ग में सूर्यवीर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 144 वी जयंती मनाई गई बोरगांव के आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व भिलट देव पुलिस चौकी भीम प्रतिमा भील कॉलोनी से होती हुई बैल बाजार तक रैली निकाली रैली के साथ में पारंपरिक वेशभूषा में आए लोगों ने नृत्य भी किया सभा का आयोजन बैल बाजार गांव में रखा गया था जहां पर बिरसा मुंडा के जीवन कॉल वह इतिहास के बारे में बताया गया तथा समाजसेवी वीपेसिंह सोलंकी ने बिरसा मुंडा के इतिहास मे बताया तो था समाज को एकत्रित रहने की सलाह व वाह आदिवासी नव युवाओं को शिक्षित होने व संवैधानिक अधिकारों से रूबरू कराया कहां की हमें समाज की लड़ाई लड़ने के लिए सबसे पहले शिक्षा ग्रहण करने की जरूरत है शिक्षित होंगे तो अधिकार जानेंगे और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे रैली की अध्यक्षता छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेम ने की इनके साथ  पीयूष मुजाल्दे, शंकर मौर्य, विकास अलावा, कनासे ,आदि मौजूद रहे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...