शिवराज सरकार के कारनामो की पोल खोल रहे है विधायक पटेल - पँवार......
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस का इतिहास पुराना....
हरदा । कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने विधायक कमल पटेल द्वारा प्रदेश की कमलनाथ सरकार एवँ प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा पर लगाए आरोप का प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जवाब दिया है। पँवार ने बताया कि, कल हरदा में विधायक कमल पटेल दोनो हाथ उठा उठा कर झूठ बोल रहे थे, और प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना पर सवाल उठा रहे थे, जबकि हकीकत यह है कि स्वयं विधायक एवं अनेक भाजपा नेताओं का कर्जा कमलनाथ सरकार की योजना में माफ हुआ है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पँवार ने विधायक कमल पटेल द्वारा प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा पर लगाए आरोप का जबाव देते हुए कहा कि, शिवराज सिंह चौहान के शासन काल मे हफ्ता वसूली चलती थी और मुख्यमन्त्री कमलनाथ के शासन में यह बन्द हो गयी है जिससे विधायक को समस्या हो रही है और वो इस सुशासन को हजम नही कर पा रहे है इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे है, मैं हरदा विधायक को खुली चुनौती देता हूँ कि उनके लगाए झूठे आरोप में से एक भी वो सिद्ध करके बता दें या हरदा जिला प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा से सार्वजनिक माफी मांग ले।
पँवार ने आगे बताया कि, भाजपा के 15 वर्षों के शिवराज कुशासन में प्रदेश के हजारो किसानों ने आत्महत्या कर ली और भाजपा के शासन में जो किसान अपने हक के लिए लड़े उनको सरेआम मंदसौर में गोली मारी गई जिस से 6 निर्दोष किसान भाईयो की मौत हो गई और आज भी केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश ही नही पूरे देश के किसान भाइयों के खिलाफ काम कर रही है। यूपीए सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण बिल जो कि किसानों के हित में था उसको भी नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों के हित में करते हुए किसानों का नुकसान का किया । भाजपा नेताओ को किसान आक्रोश यात्रा नही अपितु क्षमा यात्रा निकाल कर देश एवं प्रदेश के किसान भाइयों से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पँवार ने आगे अपनी बात बढ़ते हुए कमल पटेल को अपना सामान्य ज्ञान बढाने की सलाह दी और कहा कि, राहुल गांधी जैसे विशाल व्यक्तित्व के विषय मे विधायक कमल पटेल का ज्ञान अत्यंत मामूली है और उन्हें राहुल गांधी एवं गांधी परिवार के विषय मे इतिहास का ज्ञान लेने की आवश्यकता है और यदि उनके पास पर्याप्त साधन नही है तो कांग्रेस पार्टी से इतिहास की जानकारी ले लेवें।
हरदा से मुईन अख्तर खान