शोषण के विरोध मे लाम बद्ध हुए 550मजदूर दी हडताल की चेतावनी
खण्डवा, संजय चौबे । सिन्गाजी ताप विद्युत परियोजना के प्रथम फ़ेज मे काम कर रही आका एकोलाजिस्टिक कम्पनी मे काम कर रहे श्रमिक यहा सुनियोजित रूप से जारी शोषण के खिलाफ एक जुट हो गये है. सभी श्रमिक आज मान्धाता विधायक नारायण पटेल से उनके निवास पर मिले और बताया की 12घंटे तक दबाव डाल कर काम करवाया जा रहा है लेकिन पारिश्रमिक मात्र आठ घंटे के हिसाब से दिया जाता है नियम के अनुसार महिने के चार अवकाश एवं मेडिकल सुविधा नही दी जाती है. श्रमिकों ने एक स्वर मे मांग की है की मजदूरी का समय 12की जगह 08घंटे निश्चित कराया जाये वही वेतन भी सरकारी रेट से दिलाया जाये. मजदूरो ने मान्ग नही माने जाने पर हडताल पर जाने का अल्टीमेटम भी दिया है. विधायक श्री पटेल ने मजदूरो की बात गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया की उनके हितो की पूरी सुरक्षा होगी. अब मजदूरो का शोषण नही होगा. श्रमिकों के वाजिब हक दिलाने की पूरी व्यवस्था कराउन्गा.. विदित हो की सिन्गाजी ताप विद्युत परियोजना मे लेबर सप्लाई करने की आड मे लाखो की काली कमाई कुछ लोग कर रहे है. मजदूरो की सप्लाई के नाम से बिचोलिये बडी राशि डकार रहे है.. इसी कारण यहा श्रमिकों का शोषण हो रहा है.. श्रम विभाग की भूमिका पर जिले मे सवाल उठ रह है. कल ही पावर मेक मे काम कर रहे 250मज दूरो ने इसी तरह की शिकायत की थी जिसका निपटारा विधायक पटेल के द्वारा कराया गया था ।