रविवार, 24 नवंबर 2019

श्री गोविन्द गोयल को सौहार्दपूर्ण भेंट के साथ पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने बताईं समस्याएं

श्री गोविन्द गोयल को सौहार्दपूर्ण भेंट के साथ पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने बताईं समस्याएं



खंडवा- (संजय चौबे) एमपी इंडस्ट्री सर्विस एंड ट्रेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद गोयल जी अपने अल्प प्रवास पर खंडवा पधारे।पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा व्यापारियों की समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु उनके साथ एक सौहार्द्र बैठक सिविल लाइन्स स्थित एक निजी होटल में रखी गई, जिसमें सभी एसोसिएशन के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि पेट्रोलियम एसोसिएशन,कॉटन एसोसिएशन,फुटकर उपभोक्ता वस्तु एसोसिएशन द्वारा अपनी समस्याओं के संबंध में उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।



श्री गोविंद गोयल के द्वारा शीघ्र ही उन समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया।साथ ही साथ इस बैठक में संस्था के फाउंडर मेंबर राजपाल जी,संतोष सराफ,चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेज़ा,सचिव सुनील बंसल एवं कोषाध्यक्ष रमेश गर्ग सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संस्था की समस्याओं एवं उसके निराकरण हेतु अपने अपने विचार भी रखे। जिसमें विशेष रुप से नामांतरण प्रक्रिया के समय लगने वाला समय, खंडवा इंदौर रोड, पेट्रोल पर लगने वाला अतिरिक्त कर एवं मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में कृषि उपज में लगने वाला अत्यधिक मंडी शुल्क आदि से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं के बारे में सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा श्री गोविंद गोयल और राजपाल जी का स्वागत किया गया। संचालन कमलेश हुमड द्वारा किया गया और आभार सुनील बंसल ने व्यक्त किया।
पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन की ओर से गोविंद गोयल जी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...