सोमवार, 4 नवंबर 2019

श्रीमद भागवत महापुराण कथा स्वामी नारायण नगर में मंगलवार से

श्रीमद भागवत महापुराण कथा स्वामी नारायण नगर में मंगलवार से


खंडवा, संजय चौबे । परम पूज्य महंत बाबा श्यामदास साहिब जी की 20 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर धार्मिक स्थल तीरथ धाम एवं महंत बाबा स्वरूपदास जी द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन जबलपुर के प्रसिद्ध वक्ता परम श्रद्धेय बापू श्री अशोकानंद जी महाराज के मुखारविंद से ज्ञान, भक्ति एवं मुक्ति के इस त्रिवेणी संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।बाबा नारायणदास सेवा मण्डल ने जानकारी दी कि 5 नवंबर मंगलवार से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ होगी, जिसकी पूर्णाहुति 11 नवंबर सोमवार होगी।प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक सिंधी समाज बगीचा ग्राउंड स्वामीनारायण नगर में कथा पाठ होगा।भाई देवीदास,भाई हरनामदास के साथ साथ बाबा नारायणदास सेवा मण्डल के सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए विगत कई दिनों से जुटे हुए हैं।कार्यक्रम आयोजक महंत बाबा स्वरूपदास जी और सिंधी समाज ने इस क्षेत्र में पहली बार होने जा रही श्रीमदभागवत कथा का लाभ लेने की अपील की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...