मंगलवार, 19 नवंबर 2019

श्रीराम कथा में जन्मोत्सव प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

श्रीराम कथा में जन्मोत्सव प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु


खंडवा  , संजय चौबे । स्थानीय भंडारिया रोड स्थित गंगा माता मंदिर में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन व्यासपीठ से पंडित ललित किशोर दादाची ने राम अवतार प्रसंग का विस्तार पूर्वक रसपान कराते हुए रामायण ग्रंथ का जीवन में महत्व बताया
कहा कि जब धरती पर अत्याचार, दुराचार भ्रष्टाचार बढ़ गया तो धरती माता ने देवों से गुहार करते हुए कहा कि इससे अधिक अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर सकती। इस पर पृथ्वी माता ने गौ (सुरभि)का रूप धारण किया और समस्त देवता एकत्रित होकर भगवान श्री नारायण की शरण में गए। इसके बाद वे राक्षसों के संहार, भूमि का भार हरण तथा भक्तों के उद्धार की प्रार्थना करते हैं। इससे भगवान श्री हरि उनकी प्रार्थना सुनकर राम का अवतार लेकर पृथ्वी पर अवतरित होते हैं। 


 इस अवसर पर खंडवा पधारे प्रदेश के कैबिनेट एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गंगा मंदिर पहुंचकर राम कथा में पंडित ललित किशोर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ मांधाता विधायक नारायण पटेल कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग ने भी आशीर्वाद लिया राम कथा में गुरु जी ने कहा कि भगवान जिस से प्रेम करें यदि हम उसे भी उससे प्रेम करे तो परमात्मा का प्रेम हम सब पर सदैव बना रहेगा यदि घर में पति अपनी पत्नी को भगवान की कथा सुनाते तो वह घर स्वर्ग बन जाता है जिंदा व्यक्ति अपने जीवन में भगवान कथा नहीं सुनी तो  वह व्यक्ति को भगवान बिना काम के बनाता है जैसे सांप की कान नहीं होते जो व्यक्ति भगवान का ध्यान करता है पूजा पाठ करता है उसके जीवन में कभी तकलीफ नहीं होती
हम जो भी कार्य करें, पूरी तरह से सोच-समझकर करें। हमें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि हम जो काम कर रहे हैं, उसका क्या परिणाम हो सकता है। जय-विजय को भगवान विष्णु के द्वारपाल होने का अभिमान था। इसलिए उन्होंने बिना सोचे-विचारे सनकादि मुनियों का अपमान कर दिया, जिसके फलस्वरूप उन्हें तीन जन्मों तक राक्षस योनी में जन्म लेना पड़ा। हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घमंड में आकर हम कभी भी किसी का अपमान न करें।


 कथा के अंत में राम अवतार हुआ जिस पर श्रद्धालु झूम के नाचे और नृत्य किया


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...