शुद्ध के लिये युद्ध अभियान-विक्रय प्रतिबंधित
बुरहानपुर - बुरहानपुर जिले में उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक किसानों को उचित गुणवत्ता तथा मानक स्तर के उपलब्ध कराने के लिये शासन द्वारा शुद्ध के लिये युद्ध अभियान प्रांरभ किया गया है। इस अभियान के तहत जिले में स्थित सभी उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों एवं गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। आज नोडल अधिकारी श्री जे.एस. रावत, सहायक संचालक कृषि द्वारा वामन काशीराम महाजन, बुरहानपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पौध संरक्षण औषधी एट्राजिन 50 का लायसेंस में इन्द्राज किए बिना विक्रय किये जाने के कारण विक्रय प्रतिबंधित किया गया है।
यह जानकारी किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में रबी सीजन के अन्तर्गत उर्वरक के कुल 26, बीज के 56 एवं पौध संरक्षण औषधि के 66 नमूने लिये गये है तथा 59 दुकानों का निरीक्षण कर 06 विक्रेताओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।