मंगलवार, 12 नवंबर 2019

सिख समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरूनानक देवजी का प्रकाश पर्व, 

सिख समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरूनानक देवजी का प्रकाश पर्व,


खिरकिया। स्थानीय सिख समाज द्वारा मंगलवार को गुरूनानक देवजी की प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरूद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया। वहीं सुबह अखंड पाठ का समापन हुआ। इसके बाद खंडवा से पधारे करतार सिंह एवं हजूरी रागी जत्थे ने शबद कीर्तन की प्रस्तुति दी। जिसमें गुरूनानक देवजी की गुरूबाणी गूंजी। इस दौरान गुरूद्वारा में समाज के महेन्द्रसिंह भाटिया, जगदीश राजपाल, इंदरसिंह खनूजा सहित बुजुर्गो को सम्मानित किया गया। दोपहर में लंगर का आयोजन हुआ। जिसमें मुस्लिम समाज सहित विभिन्न समाज के लोगों ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की। सिख समाज ने सभी का स्वागत एवं सम्मान भी किया। वहीं लंगर में पूर्व राजस्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक कमल पटेल भी पहुंचे। उन्होंने समाज के मांगलिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 11 लाख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। वहीं प्रकाश पर्व पर समाज के लोगों ने सुबह स्थानीय सरकारी अस्पताल में भी मरीजों को दूध, बिस्किट एवं फलों का वितरण भी किया। 
पब्लिक लुक न्यूज़ मप्र के लिए खिरकिया से नीरज भदोरिया की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...