सिंधी समाज द्वारा श्री गुरु नानकदेव जी की 108 दीपों से हुई महाआरती।
एक ओंकार आकार में सजाए गए द्वीप रहे आकर्षण का केंद्र।
पांच दिवसीय प्रभात फेरी का हुआ समापन।
आज होगा गुरु का अटूट लंगर।
खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित बालकधाम गुरुद्वारा में श्री गुरुनानक देव जी के नौ दिवसीय जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार को सिंधी समाज द्वारा 108 दीपों से महाआरती की गयी। आज बुधवार अखंड पाठ समाप्ति पर भोग पश्चात गुरु का अटूट लंगर आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि बालकधाम प्रमुख स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में प्रातः 5 बजे अमृत वेला ट्रस्ट महिला मंडल शाखा खंडवा की महिलाओं एवं सिंधी समाज द्वारा बालक धाम से एक विशाल प्रभात फेरी श्री गुरु नानकदेव जी के जस गान, भक्तिमय भजनों के साथ प्रारंभ हुई जो कि रघुनाथपुरम स्थित बिनवानी परिवार एवं सिंधी कॉलोनी स्थित साधु चावला के निवास पर पहुंची जहां पर श्रद्धालु द्वारा पुष्प वर्षा एवं गगनभेदी आतिशबाजी के साथ प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया। अरदास, पल्लव पश्चात प्रसादी का वितरण हुआ। प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी के बालक धाम पहुंचने पर श्री गुरु नानकदेव जी की 108 दीपों से महाआरती की गई। वही इस मौके पर बालकधाम के प्रवेश द्वार पर सजाए गए एक ओंकार आकार के द्वीप आकर्षण का केंद्र रहे। आज बुधवार गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ समाप्ति पर भोग पश्चात गुरु का अटूट लंगर आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान कंचन गेलानी, राखी जेठवानी, सोनी दुल्हानी, वैभवी गोस्वामी, ज्योति मंगवानी, रोमा गेलानी, महक विश्वानी, ईश्वरी नचनानी, पूजा टोपलानी, जीया जेठवानी, अन्नू गेलानी, वीना नागपाल, ज्योति जेठवानी, कोमल रेवतानी, सोना जेठवानी, ज्योति उधलानी, निशा रामसिंघानी, प्रतापराय रामसिंघानी, भरत हेमवानी, उमेश टोपलानी, मयूर जेठवानी, निर्मल मंगवानी, जेठानंद जेठवानी, राजेश आसवानी आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।