शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना से बिचौलिए खदेडे जाएंगे ! 

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना से बिचौलिए खदेडे जाएंगे !


खण्डवा , संजय चौबे ।  सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना मे ठेका श्रमिको के हक मे बड़ा निर्णय हुआ है । पावर मेक के 250 श्रमिको ने काम बन्द कर आज विधायक नारायण पटेल के निवासी मूंदी  पहुचकर अपनी व्यथा बताई थी  श्रमिको की पीडा   थी कि 12 घंटे काम लेकर सिर्फ आठ घंटे का पारिश्रमिक दिया जा रहा है । विधायक ने इस मामले मे तेजी सक्रियता दिखाई और समूचे मामले से जिला कलेक्‍टर एवं श्रम विभाग के अफसरो को गम्‍भीर मामले से अवगत कराया इसके परिस्थितिया तेजी से घुमी । परियोजना के इतिहास मे पहली बार मजदूरो के हक मे शानदार निर्णय हुआ है । कम्‍पनी के ठेकेदार राधेश्याम मालवीय और श्रमिको के बीच विधायक की मौजूदगी मे उनके निवास पर करीबन दो घंटे सीधे चर्चा हुई । इसके बाद तय हुआ कि कोयला क्लिनिंग मे काम करने वाले श्रमिको को ठेकेदार व्दारा सीधे भुगतान किया जायेगा । इस बात पर भी सहमति बनी कि मजदूर 12 घंटे की बजाय  08 घंटे काम करेंगे । इसमे  उनको नियमानुसार पारिश्रमिक ठेकेदार भुगतान करेगे अर्थात काम आठ घंटे करना होगा  पारिश्रमिक राशि मे भी फायदा होगा  । इस आधार पर ठेकेदार व मजदूरो के बीच मे सुखद वातावरण समझौता हो गया । इससे श्रमिक बेहद खुश हुये उन्होने विधायक नारायण पटेल का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया यहा मिठाई भी बंटी  । सिंगाजी  ताप परियोजना के इतिहास मे पहली बार श्रमिको के हक मे सकारात्मक कदम उठा है । अभी तक बडे कामो मे लेबर सप्ला्यर बडी संख्या मे सक्रिय थे वे कम्प‍नियो से व बडे ठैकेदारो से श्रमिको की मजदूरी की धनराशि खुद  लेकर अपना बडा हिस्‍सा  निकाल लेते थे मजदूरो को उनके पसीने का वाजिब हक दलाली की भेंट चढ जाता था । विधायक नारायण पटेल के हस्त‍क्षेप से  परियोजना मे पसीना बहाने वाले मजदूरो केा उनके परिश्रम का वाजिब मूल्य मिला तो खुशी की लहर दौडी । मजदूरो ने इस निर्णय पर हर्ष जताया । 
     मजदूरो का हक दिलाया है 
मांधाता विधायक नारायण पटेल ने कहा मजदूरो को उनका वाजिब हक मिला है इससे वे खुश हुये है मजदूरो ने मिठाई बाटी है उनके अधिकारो की सुरक्षा के लिये मै समय समय पर मानिटरिंग करता रहूंगा । मजदूरो का नियमित पीएफ भी जमा होगा अवकाश का लाभ भी उन्हे  मिलेगा बिचौलिया प्रथा खत्म  होगी और श्रमिको को पहले से ज्यादा पारिश्रमिक राशि  मिलेगी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...