गुरुवार, 21 नवंबर 2019

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के आंदोलनकारियों को विधायक ने  समाधान का भरोसा दिलाया 

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के आंदोलनकारियों को विधायक ने  समाधान का भरोसा दिलाया 



 खण्डवा , संजय चौबे । सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना से प्रभावित परिवारो के ऐसे वयस्क सदस्‍य जिनको पुर्नवास अनुदान मिला है उन्हे मप्र0पावर जनरेटिंग कम्पनी व्दा‍रा नियुक्ति प्रक्रिया  से बाहर रखा जा रहा है यह आरोप लगाकर करीबन 25प्रभावित परिवार के वयस्‍क सदस्य गत पांच दिनेा से परियोजना के मेन गेट के पास धरना दे रहे है । मांधाता विधायक नारायण पटेल एसडीएम डा0 ममता खेडे के साथ गुरूवार को धरना स्थ‍ल पहुचे । उन्होैने धरना दे रहे युवको के साथ बैठकर इत्मीनान से चर्चा की । विधायक ने धरना दे रहे युवको को आश्वस्त  किया कि आपकी मांग जायज है मैने उर्जा मंत्री से समय मांगा है । २५ नवम्बर को भोपाल मे उनसे चर्चा करूंगा । विधायक ने धरना दे रहे है युवको को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार आपके साथ है मै भी आपके साथ हूं , आपकी वाजिब मांग निश्चित पूरी होगी । एसडीएम डा0 खेडे ने भी इस मामले मे परियोजना के मुख्यालय तक बात की है उन्होने भी बताया कि इस मामले मे प्रतिवेदन भेजा गया । विधायक ने चर्चा करते कहा कि ४७९ प्रभावित परिवार के पात्र सदस्‍यो को  नैाकरी देने के लिये बनी सूची मे अनुदान प्राप्त वयस्क सदस्याs  की संख्या ज्यादा नही है यह मामला ज्यादा बडा नही है उच्च‍ स्तर पर बात करके इस मुद्दे को सुलझा लिया जायेगा ।
 इस मामले मे प्रभावित पक्ष का कहना है कि इन्त‍जार करते करते दस साल निकल गये है इस कारण हमारा धैर्य अब जवाब देने लगा । इसी कारण आंदोलन का सहारा लेना पडा है ।      
      उधर धरना दे रहे प्रभावित परिवारो के अनुदान प्राप्त  वयस्क सदस्य राजनारायण यादव राकेश पवार जितेन्द्र  देवडा मुकेश पवार बलराम सिंधिया ने कहा कि विधायकजी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है । लेकिन दस साल का इन्तजार अब भारी पड रहा है इस कारण हमारा धरना जारी रहेगा । हमारा मकसद शांतिपूर्ण ढंग से हमारी वाजिब मांग पर नीतिगत निर्णय कराना है । ताकि मप्र पावर जनरेटिंग कम्‍पनी मे हमारी नियुक्ति पर किसी प्रकार संशय ना रहे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...