शनिवार, 23 नवंबर 2019

सिरपुर में आपकी सरकार आपके द्वार का सफल आयोजन शिविर में अब तक सर्वाधिक 800 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त

सिरपुर में आपकी सरकार आपके द्वार का सफल आयोजन
शिविर में अब तक सर्वाधिक 800 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त


बुरहानपुर - राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना ''आपकी सरकार आपके द्वार'' के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में निर्धारित तिथिवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 23 नवम्बर को ग्राम सिरपुर में ''आपकी सरकार आपके द्वार'' शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका यथासंभव निराकरण किया गया।
शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें स्वच्छता बनाये रखने के लिए स्वयं का योगदान देना अत्यंत आवश्यक है। हम समय पर टैक्स का भुगतान करेगे तो हमें सुविधाएंँ बेहतर मिल पायेगी। मुझें बताते हुए यह हर्ष हो रहा है कि सिरपुर की जनता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है। वह स्वयं आवेदन लेकर शिविर में आयी है। मैं ग्रामीणजनों से अनुरोध करता हूँ कि वे अपनी बच्चियों एवं बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें स्कूल व आंगनवाड़ी अवश्य भेजे।
आज के समय का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय दुगनी करनी है। जहां किसानों को कृषि के साथ-साथ अन्य कृषि आधारित व्यवसाय आधुनिक तरीके से करने की जरूरत है। हम सभी मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तभी हमारी सारी समस्याओं का निदान संभव हो सकेगा।
शिविर में 800 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जहां राजस्व विभाग को 433,   ग्रामीण विकास विभाग 215, खाद्य विभाग को 15, कृषि विभाग को 9, उर्जा विभाग 5, स्वास्थ्य विभाग 5, वन विभाग को 14, लोक निर्माण विभाग 1 सहित अन्य विभागों में आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आपके द्वारा दिये गये समस्त आवेदनों पर अवश्य कार्यवाही की जायेगी साथ ही इसकी जानकारी आपको लिखित में दी जायेगी।
शिविर में समस्त विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। आधार पंजीयन का पृथक स्टॉल लगाया गया। समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देकर योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...