स्कूल शिक्षा मंत्री ने भगवान बुद्ध के शिष्यों के अस्थि कलशों का किया पूजन
भोपाल- स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बौद्ध अनुयायियों के तीर्थ एवं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साँची के स्तूप परिसर स्थित मंदिर में महाबोधि महोत्सव पर आज भगवान बुद्ध के शिष्य सारिपुत्र और महामोदगलायन के अस्थि कलशों का पूजन किया तथा प्रदेश की उन्नति एवं विकास की कामना की। उन्होंने अधिकारियों से महोत्सव के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सांची आने वाले पर्यटकों तथा श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने चैत्यगिरी विहार द्वारा 67वें महाबोधि महोत्सव पर आधारित कैलेण्डर का विमोचन भी किया। महाबोधि सोसायटी, श्रीलंका के अध्यक्ष श्री वानगल उपतिस्स नायक थेरो तथा उनके शिष्यों ने महात्मा बुद्ध के शिष्य महामोदगलायन एवं सारिपुत्र के पवित्र अस्थि कलशों की पूजा की।