स्कूल शिक्षा मंत्री ने वैश्विक जय-जगत पदयात्रा का किया स्वागत
गांधी दर्शन को जन-सामान्य तक पहुंचाने के लिये दिल्ली से जिनेवा तक वैश्विक पदयात्रा
भोपाल- स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले की सीमा में पहुंचने पर जय-जगत पदयात्रा का स्वागत किया और सांची तक पदयात्रा की। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के राजघाट से स्विट्जरलैंड के जिनेवा तक जाने वाली न्याय एवं शांति के लिए जय-जगत वैश्विक पदयात्रा-2020 का आज विदिशा से रायसेन जिले के सांची में आगमन हुआ।
विश्व शांति एवं न्याय के लिये करीब 11 हजार किलोमीटर की यह यात्रा महात्मा गांधी के दर्शन को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से एकता परिषद के द्वारा संचालित की जा रही है। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर शुरू की गई इस यात्रा में भारतीय पदयात्रियों के साथ कनाडा, स्विट्जरलैंड सहित अन्य देशों के करीब 50 से ज्यादा पदयात्री शामिल हैं। पदयात्री प्रतिदिन करीब 20 किलोमीटर की यात्रा करते हैं एवं लोगों के बीच गांधीजी के दर्शन का प्रचार-प्रसार करते हैं।
भारत सहित दुनिया भर में गांधीजी के सिद्धांतों को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिये यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान महात्मा गांधी के दर्शन को लेकर कार्यशाला तथा सर्वधर्म सभा भी आयोजित की जाती हैं।