सोनी टी.व्ही. शो की भोपाल में शूटिंग आज से
भोपाल - सोनी टेलीविजन के टीवी-शो 'एक दूजे के वास्ते' की शूटिंग 27 नवम्बर को भोपाल में शुरू होगी। यह जानकारी डायरेक्टर जील जेड इन्टरटेन्मेंट सर्विसेज के डायरेक्टर श्री सैय्यद जैद अली ने दी है। पर्यटन मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ भेल में टी.व्ही. शो के मुहूर्त का सुबह 9:15 बजे क्लैप कर शुभारंभ करेंगी।
उल्लेखनीय है कि यह पहला टी.व्ही. शो है, जिसका फिल्मांकन मुम्बई के बाहर किया जा रहा है। इस शो की पूरी शूटिंग भोपाल में होगी। शूटिंग के चलते भोपाल में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।