शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में सकारात्मक रवैया अपनाऐं बैंकर्स जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

















  •  




























सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में सकारात्मक रवैया अपनाऐं बैंकर्स
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मण्डला | 


 

 

 


 

         कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया की अध्यक्षता में योजना भवन में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, आरबीआई प्रतिनिधि डॉ. चक्रपाल सिंह, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल्य कुमार बेहरा, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार केशरी, नाबार्ड डीडीएम अखिलेश वर्मा, जिला उद्योग व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक दिनेश मर्सकोले एवं सभी बैंको के जिला समन्वयक तथा संबंधित सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित हुये।
          कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि हर एक योजना में जनवरी माह तक हितग्राहियों को वित्तीय फाइनेंस करने की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूर्ण करें एवं जमा अग्रिम अनुपात मंे सुधार हेतु सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में सकारात्मक होकर वित्तीय फाइनेंस करना सुनिश्चित करें। किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने की दिशा में कदम उठाते हुए उपज ऋण के साथ-साथ निवेश ऋण पर ज्यादा जोर दिया जाये। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मवई शाखा द्वारा शाखा प्रबंधक सुमित वर्मा एवं एनआरएलएम तथा जिला प्रशासन के सहयोग से बैगा जनजाति की आर्थिक उन्नति के लिए वित्तीय ऋण देकर उन्नत किस्म का हथकरघा उपलब्ध कराई जिससे बैगा जनजाति के जीवन में संपन्नता एवं खुशहाली लाई जा सके। सेंट्रल बैंक के इस सकारात्मक कदम के लिए कलेक्टर द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
         नाबार्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए तैयार की गई पीएलपी का अनुमोदन किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार केशरी ने कहा कि जो अपेक्षाऐं प्रशासन का बैंकर्स से है वह समय सीमा में पूरी की जाऐंगी। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के बैंकों से संबंधित आवेदनों में संबंधित बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को लेवल-1 अधिकारी नियुक्त किया जाये एवं बैंको के मैनेजर हर रोज सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों पर नजर रखे और लेवल-1 स्तर पर शत-प्रतिशत जवाब दर्ज किए जाऐं। अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जिला अधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...