शनिवार, 30 नवंबर 2019

सोठवा एवं दांतरदा लाइन पर आज बंद रहेगी बिजली

सोठवा एवं दांतरदा लाइन पर आज बंद रहेगी बिजली
 
श्योपुर | 


 

 

 


     33 केव्ही सोंठवा एवं दांतरदा लाइन का पर मिड स्पान पोल खडे़ करने का कार्य होने के कारण आज 01 दिसंबर 2019 को 33/11 केव्ही उपकेन्द्र भोगिका, उपकेन्द्र सोठवा, उपकेन्द्र दांतरदा, उपकेन्द्र सामरसा, उपकेन्द्र तलावदा, एवं उपकेन्द्र जवासा के आस-पास के ग्रामों के प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक विधुत प्रदाय बंद रहेगा।
    वितरण केन्द्र भोगिका के सहायक प्रबंधक द्वारा अवगत कराया कि आवश्यकतानुसार मेंटेनेंस के समय के परिर्वतन किया जा सकता




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...