स्पीकर बॉक्स निर्माण का धंधा शुरू किया तो, महेश के परिवार हुआ खुशहाल "खुशियों की दास्तां" |
- |
खण्डवा | |
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर हो चुके है। इन्हीं में से एक है खण्डवा निवासी महेश नागनपुरी, जिन्होंने कि स्पीकर बॉक्स निर्माण का व्यवसाय इस योजना में मिली 9 लाख रू. की मदद से शुरू किया है। महेश बताते है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उसका सपना था कि अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ करें, लेकिन आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नही थी, इसलिए खुद का धंधा शुरू नही कर पा रहा था। वह किसी अन्य के यहां नौकरी करना नही चाहता था, इसलिए वह एक दिन दोस्तों की सलाह पर वह जिला उद्योग केन्द्र गया और वहां स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में पूछताछ की तो उसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली, जिसके आधार पर उसने अपने मनपसंद व्यवसाय स्पीकर बॉक्स निर्माण के लिए आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में महेश का प्रकरण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृत हो गया, जिसके आधार पर नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने उसे 9 लाख रू. का ऋण दे दिया। इस राशि से महेश ने धंधा शुरू किया, जो धीरे धीरे चल निकला। अब महेश बैंक का ऋण नियमित रूप से चुका रहा है, इसके बावजूद भी हर महीने 35 से 40 हजार रूपये की मासिक आय उसे नियमित रूप से हो जाती है, जिससे परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से वह कर पा रहा है। महेश और उसका परिवार अब बहुत खुश |
शनिवार, 30 नवंबर 2019
स्पीकर बॉक्स निर्माण का धंधा शुरू किया तो, महेश के परिवार हुआ खुशहाल "खुशियों की दास्तां"
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...