शनिवार, 30 नवंबर 2019

स्वामिनारायण मंदिर में लक्ष्मी नारायण देव का 190वां पाटोत्सव ‘‘स्थापना दिवस’’ 2 दिसंबर को

स्वामिनारायण मंदिर में लक्ष्मी नारायण देव का 190वां पाटोत्सव ''स्थापना दिवस'' 2 दिसंबर को


बुरहानपुर - सिलमपुरा स्थित स्वामिनारायण मंदिर में लक्ष्मी नारायण देव का 190वां पाटोत्सव ''स्थापना दिवस'' 2 दिसंबर को संपन्न होगा जिसके पूर्व रविवार 1 दिसंबर को शाम 4 बजे मंदिर परिसर से जल यात्रा ताप्ती नदी के राजघाट पंहुचकर कलष में जल भरकर लाया जाएगा वहीं 2 दिसंबर सोमवार चंपाछट के दिन इस जल यात्रा में लाए गए जल के साथ-साथ प्रातः में 6.30 बजे 501 लीटर दूध के साथ-साथ केसर, घी, शकर, दही, और फलों के ज्यूस के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण देव और हरीकृष्ण महाराज का अभिषेक सपंन्न होगा जिसके प्ष्चात श्रृंगार आरती से पहले देष भर से करीब 100 संतों द्वारा हरीभक्तों को आर्षिवाद के साथ आर्षिरवचन भी देंगे, करीब 11 बजे भगवान श्रीहरी को 56 भोग लगाकर प्रसादी को भक्तों में वितरीत किया जाएगा, 190 वर्ष पूर्व भगवान स्वामिनारायण ने स्वयं भक्तों को लक्ष्मीनारायण देव की चमत्कारी प्रतिमा दी थी और यह वरदान भी दिया था कि बुरहानपुर के हरीभक्त लडडू का सेवन करेंगे इस पाटोत्सव को कराने के लिए सदगुरू स्वामी गोविंद प्रसाददासजी मेतपूरवालों की प्रेरणा से मेतपुर संत्संग मंडल ने इस पाटोत्सव को बिडा उठाया हैं, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदगुरू कोठारी स्वामी पुरूषोत्तम प्रिय दासजी, सदगुरू स्वामी सुर्यप्रकाषदासजी, साधू चिंतन प्रियदासजी तथा दिनेष भगत, ट्रस्टी सोमेष्वर मर्चेंट वडताल मैनेजिंग बोर्ड के सदस्य घनष्याम भगत ने सभी हरी भक्तों से आने का आग्रह भी किया है।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...