शनिवार, 23 नवंबर 2019

स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2020 के उपरांत प्रदेश के समस्‍त नगरीय निकायों का स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण कराएगा नगरीय निकाय विभाग

स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2020 के उपरांत प्रदेश के समस्‍त नगरीय निकायों का स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण कराएगा नगरीय निकाय विभाग
राघौगढ में 47वें नि:शुल्‍क नेत्र शिविर के शुभारंभ अवसर पर कहा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने
 


 

 

 


   


  

  प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण जनवरी 2020 में पूर्णं होगा। इस सर्वेक्षण उपरांत नगरीय विकास विभाग प्रदेश के समस्‍त 378 नगरीय निकायों में पुन: स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण कराएगा। जिन नगरीय निकायों के मार्गों में कम आवारा पशु, सुअर मुक्‍त और व्‍यवस्थित संचालित गौशालाएं तथा नगरीय निकाय स्‍वच्‍छ रहेगा, कि रैंकिंग की जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह राघौगढ में लायंस नेत्र चिकित्‍सालय के सहयोग से स्‍व. श्रीमति शशि कोठारी की स्‍मृति में आयोजित 47वें नि:शुल्‍क नेत्र शिविर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
    इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि राघौगढ के विकास कि अपार संभावनाएं हैं। राघौगढ के चहुंमुखी विकास के लिए प्रति सप्‍ताह मॉनिटरिंग की जा रही है। ताकि राघौगढ के विकास में आधुनिक तकनीकि और संसाधन मिलें। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के सभी नगरों की सफाई व्‍यवस्‍था इंदौर मॉडल की तर्ज पर हों।
    उन्‍होंने राघौगढ में लायंस नेत्र चिकित्‍सालय के सहयोग से स्‍थाई नेत्र चिकित्‍सालय की आवश्‍यकता बताई तथा इस हेतु आवश्‍यक भूमि मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय राघौगढ को उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में वायु प्रदूषण की स्थिति सभी जानते हैं। इसे देखते हुए भविष्‍य की तैयारी रखें। स्‍वस्‍थ्‍य पर्यावरण के लिए साफ-सफाई व्‍यवस्‍था में नागरिक सहयोग करें और अपने स्‍व. पूर्वजों और परिजनों की स्‍मृति में राघौगढ की पहाडियों आदि रिक्‍त स्‍थलों पर एक वृक्ष जरूर लगाएं।
     उन्‍होंने लायंस नेत्र चिकित्‍सालय द्वारा किए जा रहे धमार्थ कार्य की प्रशंसा की तथा सहयोग की अपेक्षा सभी से की। आयोजित कार्यक्रम में उन्‍होंने नि:शुल्‍क नेत्र उपचार हेतु भर्ती मरीजों के लिए लायंस क्‍लब के सौजन्‍य से प्रतीक स्‍वरूप 5 मरीजों को कंबल वितरित किए। इसके साथ ही उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नया सबेरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 के हितग्राही नौरंग बाई प्रजा‍पति एवं श्री श्रवण कुमार सहरिया को 2-2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता स्‍वीकृति पत्र भी प्रदान किए।
    आयोजित शिविर में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह को शाल-श्रीफल से सम्‍मानित किया गया एवं स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किए गए। इस अवसर पर सुरेशचंद कोठारी, श्री नरेन्‍द्र लोहाटी, श्री महेंद्र शर्मा सहित नेत्र उपचार के लिए आए रोगी और उनके परिजन सहित बडी संख्‍या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...