स्वच्छता टीम ने मोर्निंग फॉलोअप किया ।
भगवानपुरा - जनपद मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मोंगरगाव में स्वच्छ भारत मिशन के दल द्वारा अल सुबह 5 बजे से ग्राम का भ्रमण किया गया, दल के सदस्य ने ऐसी जगह पर खड़े रहे जहा पर लोग खुले में शौच के लिए जाते है, बाहर शौच के लिए जाने वाले लोगों को रोककर पुछा गया कि आपके घर में शौचालय नहीं बना है क्या तो उन्होंने कहा घर में बना है लेकिन हमें बाहर जाना अच्छा लगता है, तो टीम द्वारा उन्हें समझाया गया कि आपके बाहर जाने से आपके गांव में कितनी गन्दगी फैली है और इस गन्दगी के वजह से आपके गांव के कितने लोग बीमार पड़ते होंगे, और आपकी वजह से आपके ग्राम की सुंदरता खराब हो रही है, तब लोग गांव के प्रति सोचने लगे, और बाहर नहीं जाने की ठान लिए, और जो लोग नहीं मान रहे थे उनके डब्बे झिनकर जलाया गया। स्वछता दल में जिला पंचायत के एपीओ श्रीमती सुचिता खोडे, मैडम जनपद समन्वयक श्री अनारसिंग गरासे, जनपद एपीओ पाटिदार सर,एवं संकुल समन्वयक गोपाल सोलंकी, इसराम चौहान,बंशीलाल रावत, एवं स्वच्छाग्राही अजय राठौर, मोरसिंह कनौजे, छगन सोलंकी, पंचायत सचिव मोरलाल बर्डे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा बर्डे,सुशिला मेहता, आशा माया पांचाल आदि उपस्थित रहे।