बुधवार, 27 नवंबर 2019

स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित

















  •  




























स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित
 
श्योपुर |


 

   कलेक्टर श्री बंसत कुर्रे के निर्देशानुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्योपुर द्वारा शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन आज किया गया। जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न वक्ताओं द्वारा जानकारी दी गई।
   महाप्रबंधक जिला व्यापारी एवं उद्योग केन्द्र श्री एसआर चैबे द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें 18 से 45 वर्ष के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को इन योजनाओं में लाभ लेने बावत् मार्गदर्शन किया गया।
   शासकीय महाविद्यालय श्योपुर के प्राचार्य डॉ एसडी राठौर द्वारा युवक/युवतियों को मार्गदर्शन दिया गया। इसके अतिरिक्त प्राध्यापक डॉ विपिन बिहारी शर्मा एवं प्रबंधक श्री प्रशांत त्रिवेदी  द्वारा उद्यमित्ता विकास के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। उक्त शिविर में लगभग 200 युवक/युवतियों द्वारा उपस्थित होकर सम्मेलन में सुना एवं सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक श्री व्हीके सक्सैना एवं सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्योपुर श्री ओपीएस यादव द्वारा किया गया।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...