स्वस्थ जीवन के लिये खेलकूद को प्राथमिकता दे युवा वर्ग : मंत्री श्री हर्ष यादव
भोपाल- कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने बुधवार को अपने प्रभार के विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील में 65वीं राष्ट्रीय शालेय व्हॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभांरभ करते हुए युवाओं से कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये खेलकूद को प्राथमिकता दें। साथ ही, खेल प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का श्रेष्ठ प्रदर्शन भी सुनिश्चित करें। श्री यादव ने इस मौके पर लोगों को राज्य सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
शमशाबाद में 65वीं राष्ट्रीय शालेय व्हॉलीबाल प्रतियोगिता 17 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की 31 टीमें भाग ले रही हैं। विधायक श्री शशांक भार्गव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।