तथागत गौतम बुध्द प्रतिमा का अनावरण किया पूर्व मा.दिग्विजय सिंह ने किया
भोपाल - भीम ज्योति बुध्द विहार,ऋषी नगर में थायलेंड से प्राप्त तथागत बुध्द प्रतिमा का अनावरण मध्यप्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह व्दारा किया गया । मध्यप्रदेश के जनसंर्पक एवं विधी मंत्री पी सी शर्मा, आरपीआई (ए) के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील, दि बुध्दिस्ट सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष बी टी गजभिये, महासचिव धम्मरतन सोमकु़ंवर प्रमुख रुपसे उपस्थित थे ।
बुध्द विहार की अध्यक्षा श्रीमती इंदुबाई पाटील की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में साजिद अली, गुड्डु चौहान (पार्षद),गौतम पाटील, राहुल रंगारे,प्रमिला कुमार, जी.पी.मेहरा,अशोक हुमनेकर,अजय नारनवरे,दिपक राही,कुवंर रामटेके,हरिश लोनारे, आनंद शेन्डे, रवि तायडे, राहुल लोनारे, संजय पाटील आदि लोग उपस्थित थे ।