बुधवार, 13 नवंबर 2019

थाना शाहपुर की पुलिस की तत्परता से चोरी हुआ ट्रेक्टर महाराष्ट्र से हुआ बरामद

पुलिस की तत्परता से चोरी हुआ ट्रेक्टर महाराष्ट्र से हुआ बरामद



बुरहानपुर- शाहपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के मार्गदर्शन में विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा जिसमें चोरी हुई विभिन्न घटनाओं को पुलिस तंत्र की सूचनाओं के आधार पर पता लगा कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है एवं उनसे चोरी किया गया सामान बरामद किया जा रहा है । इसी तारतम्य में शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इच्छापुर से नंदलाल पिता भागवत महाजन का ट्रैक्टर स्वराज नीले रंग का कीमत करीब पांच लाख(500000) का दिनांक 8 अगस्त की दरमियानी रात को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया था जिसकी रिपोर्ट थाना शाहपुर पर की गई थी उक्त चोरी गए ट्रैक्टर की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को बरामदगी करने हेतु एसआई कमलेश यादव के निर्देशन में टीम गठित कर शीघ्र से शीघ्र ट्रैक्टर बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था इस बाबत s.i. कमलेश यादव द्वारा अपनी टीम जिसमें आरक्षक रेवाराम आरक्षक भरत प्रधान आरक्षक राजेश पाटिल ने साथ मिलकर ट्रैक्टर का पता लगाने का हर संभव प्रयास किया इसी दौरान पता चला कि ट्रैक्टर महाराष्ट्र के जलगांव जिला के गांव थाना वरणगांव की तरफ है जिसे शाहपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13 11:00 19 को महाराष्ट्र के वरणगांव तरफ से चोरी गए ट्रैक्टर की पतारस्सी  कर ट्रैक्टर को बरामद किया गया है ट्रैक्टर के मालिक पुरुषोत्तम पिता भागवत महाजन द्वारा आज ट्रैक्टर की बरामदगी होने पर थाना शाहपुर पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...