शनिवार, 30 नवंबर 2019

उपार्जन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- कलेक्टर श्री सक्सेना















 


























उपार्जन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- कलेक्टर श्री सक्सेना
 
नरसिंहपुर | 


 

    कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने धान उपार्जन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कहा सभी समितियां उपार्जन संबंधी व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर लें। दो दिसम्बर से धान खरीदी की जायेगी। अधिकारियों के दल समितियों का निरीक्षण करेंगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री केके भार्गव, डिप्टी कलेक्टर श्री डीएस तोमर सहित सभी एसडीएम, जिला आपूर्ति अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
         बैठक में श्री सक्सेना ने कहा कि नोडल अधिकारी उनके क्षेत्रों के उपार्जन केन्द्रों का सतत भ्रमण करेंगे एवं उपार्जन व्यवस्था, तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे। यह कार्य उपार्जन सम्पन्न होने तक निरंतर जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये। अन्यथा कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में तत्काल लायें। साथ ही किसानों से चर्चा करते रहें।
         उपार्जन केन्द्रों पर भौतिक एवं अन्य सुविधाएं, उपार्जित मात्रा की सही प्रविष्टि एवं गुणवत्ता, नियंत्रात्मक कार्यवाही व क्रियान्वयन उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नरसिंहपुर द्वारा सुनिश्चित की जाये। उपार्जन केन्द्र पर मानव संसाधन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, बिजली, जनसुविधाएं, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सर्वेयर, तुलाई, परिवहन, पर्याप्त बारदाने उपलब्ध हो आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके अलावा सर्वेयर केन्द्रों पर उपलब्ध रहें, उनका प्रशिक्षण हो






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...