शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की तीसरी आंख आसमान से भी चप्पे-चप्पे पर रख रही है नजर,  शहर में अमन शांति कायम रखने के लिए प्रशासन हरसम्भव तैयार

उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की तीसरी आंख आसमान से चप्पे-चप्पे पर भी रख रही है नजर, 


शहर में अमन शांति कायम रखने के लिए प्रशासन हरसम्भव तैयार


बुरहानपुर-आगामी दिवस में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हमारे शहर में विद्यमान शांतिपूर्ण माहौल पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया ना पडे़ तथा हमारे शहर में आपसी भाईचारे की भावना बनी रहे इस उद्देश्य को लेकर प्रशासन हर संभव तैयार है। पुलिस शहर के चारों दिशाओं में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखे हुए हैं तथा असामाजिक तत्व तथा उपद्रवियों से निपटने के लिए भी आसमान से ड्रोन कैमरों द्वारा भी शहर के चप्पे-चप्पे में तथा हर मोहल्लों, वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी में पर पैनी नजर रखी जा रही है। शहर में भ्रमण कर नजर रखने वाली सर्विलेंस व्हीकल के अलावा पुलिस की तीसरी आंख से लोगों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।



पुलिस के अनुसार किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस सख्त रवैया अपनाएगी इसलिए जनता से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर शहर में शांति तथा अमन-चैन भाईचारा बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई अप्रिय घटना घटित होते हुए दिखती है या कोई अनजान व्यक्ति गलत हरकत करते दिखाई दे  तो वे तुरंत पास के थाने में सूचना सूचना देवें।



प्रशासन द्वारा पूरे शहर में 144 धारा लगा दी गई है तथा सोशल मीडिया पर भी हर गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। इसलिए किसी भी प्रकार का कोई और असौहार्दपूर्ण, साम्प्रदायिक, मैसेज वायरल होते ही इसकी भी सूचना समीप के पुलिस थाने में या पुलिस वालों को तुरंत दें तथा ऐसे मैसेज को या अफवाहों को वायरल होने से बचाएं ताकि शहर में पूर्ण रूप से शांति कायम रह सके।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...