बुधवार, 6 नवंबर 2019

वाल्मीकि संगठन ने दिया विधायक को ज्ञापन, लम्बित मांगों को पुरा करवाने का किया आग्रह 

वाल्मीकि संगठन ने दिया विधायक को ज्ञापन, लम्बित मांगों को पुरा करवाने का किया आग्रह


बुरहानपुर। वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारीयो ने अपनी मांगो को लेकर विधायक ठाकुर श्री सुरेंद्र सिंह के निवास पर ज्ञापन सौंप कर सरकार से मांगो को जल्द पुरा करवाने का आग्रह किया। संस्थापक उमेश जंगाले ने कहा की शहर में विभिन्न वार्डों एवं फुटकर मकानो में रह रहे वाल्मीकि समाज के लोगों को नगर पालिक निगम में नौकरियों में सीधी भर्ती दिलाई जाए एवं ठेका पद्धति को पूर्ण रूप से बंद किया जाए क्योंकि ठेका पद्धति में कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। जंगाले ने कहा की मांगो को लेकर हमने जुलाई माह में भी विधायक महोदय को ज्ञापन दिया था जिस पर अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। उमेश ने कहा की अंग्रेजों के शासनकाल से रह रहे वाल्मीकि  समाज के क्वार्टरों की जर्जर हालत हो चुकी है किंतु आज दिनांक तक भी मकानों का मालिकाना हक नहीं दिया गया जबकि हमने कई बार धरना प्रदर्शन, आंदोलन, ज्ञापन, एवं रैली भी निकाली किंतु अधिकारी  काम करने के बजाए टालमटोल कर रहे है। विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने वाल्मीकि समाज के लोगों को जल्द मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। जंगाले ने कहा की मांगे जल्द पूरी नही होती है तो वाल्मीकि समाज के लोग सरकार का घेराव कर प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन करने पर उतारू हो जाएंगे। इस दौरान संस्थापक उमेश जंगाले, सहदेव बोयत, रुपेश खरे, सुमेर जंगलिया, विजय पथरोल, हरीश कन्नाडे, रवि जंगाले, रंजीत निधाने, नीतू सोनवाल, जसोदा बोयत, रूपाली जंगाले, गंगा चावरे, पूजा घारु, शिवानी बोयत, निर्मला सौदे, सुनीता सुंगत, नर्मदा बाई, लक्ष्मी कंडारे, सुभद्रा बाई सहित 50 से अधिक महिला एवं पुरुष पदाधिकारी मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...