शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक संपन्न -

वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक संपन्न
 
अनुपपुर | 


 

 

 




    वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में कलेक्टर ठाकुर ने जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रोफाईल अपडेट का कार्य शत्-प्रतिशत् पूर्ण कराने के निर्देश दिए। आपने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को वन मित्र सॉफ्टवेयर हेतु टेबलेट क्रय कराकर प्रदत्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आपने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को मैदानी अमले के माध्यम से वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन अंतर्गत दावों से संबंधित साक्ष्य अभिलेखों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ठाकुर ने जिले के समस्त एसडीएम एवं वन विभाग के अधिकारियों को दावेदारों को उनके पात्रता या अपात्रता के अंतिम निर्णय तक बेदखल नहीं किए जाने के निर्देश दिए।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...