शनिवार, 30 नवंबर 2019

वरिष्ठ जन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

वरिष्ठ जन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
-
गुना | 


 

    वृद्ध आश्रम नानाखेड़ी में वरिष्ठ जन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा स्वास्थ्य विभाग गुना  के चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में 291 रोगियों का परीक्षण कर उनको आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। इसमें कुछ रोगियों को आवश्यक जांच के लिए जिला चिकित्सालय भी रिफर किया गया।  डॉ राजेश दिवाकर अध्यक्ष आय एम ए गुना द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी आइ एम ए एबम स्वास्थ विभाग के साथ लगाता रहेगा। सिविल सर्जन डॉ श्रीवास्तव नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर द्वारा बुनकर द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि वर्तमान में ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को करा लेनी चाहिए और अगर कोई खराबी निकलती है तो अभी से उपचार शुरू कर देना चाहिए।  साथ ही यह भी बताया कि लोग आवश्यकता होने पर जिला चिकित्सालय आने के लिए 108 नंबर डायल कर एम्बुलेंस का उपयोग करें।
     डॉ राजेश दिवाकर वरिष्ठ मेडिसिन विशेषज्ञ के अलावा डॉक्टर रामवीर सिंह, डॉक्टर श्रीमती शांतिसुमन दिवाकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर आरबी राजपूत क्षयरोग विशेषज्ञ, डॉ एमके जैन नेत्रों विशेषज्ञ, डॉक्टर बरुन रघुवंशी डेंटल सर्जन, सहित सभी चिकित्‍सा विशेषज्ञ चिकित्सक ने उपस्थिति रहकर परीक्षण किया।
     आयोजित शिविर में टाटा ट्रस्ट की डॉक्टर स्मृति शुक्ला द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर के रोगियों को समझाइश दी गई कि अपनी जांच का पर्चा जरूर संभाल कर रखें एवं बीच-बीच में जिला चिकित्सालय अथवा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर जाकर अपनी जांच करा लिया करें। इसके अतिरिक्‍त दवाओं को बिना डॉक्टर की सलाह के बंद ना करें। ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज की गोली निरंतर चलती  हैं, अतः उनको निरंतर ले वो खत्म होने उसके पहले ही लें।
    आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग व्यक्तियों का भी सम्मान किया साथ ही सभी के स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए जाएंगे A उक्त शिविर मात्र वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों के लिए लाया जाना था लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से नानाखेड़ी में रहने वाले अन्य लोगों तथा पिपलोदा ग्राम के भी लोगों ने उक्त शिविर का लाभ उठाया। वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग के श्री प्रवीण रघुवंशी ,श्री हरिओम श्रीवास्तव श्री मुकेश शर्मा, श्री भूपेंद्र पवार, मलेरिया के श्री विनोद शर्मा श्री मनोज सहरिया टीवी के श्री विशाल शर्मा, श्री राजकुमार अहिरवार,सभी ने मिलकर कैंप की व्यवस्था बनाएं तथा कैंप में आए सभी रोगियों का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच की एवं श्री अंकुर द्वारा दवाइयां वितरण की गई ।
    आयोजित शिविर में क्षय रोग, कुष्ठ रोग, मलेरिया, नेत्र रोग एवं एनसीडी के कर्मचारी तथा स्थानीय आशा एवं एएनएम ने भी उपस्थित रहकर सहयोग किया।    इस अवसर पर आईएमए के सचिव डॉ सचिन सोनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...