विदेशी नागरिक बन गए मतदाता, हाईकोर्ट ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लगाई फटकार, नही दे पाए जवाब
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा याचिकाकर्ता राजेन्द्र के. गुप्ता (98270-70242) से विदेशी नागरिकों की सूची नही लेने पर, याचिकाकर्ता को शपथ पत्र के साथ आवेदन देने का दिया आदेश*
*जिला निर्वाचन अधिकारी याचिकाकर्ता के सवालो का जवाब नही दे पाए*
*सुनवाई के दौरान जस्टिस कसरेकर ने निर्वाचन आयोग के तरफ़ से उपस्थित सरकारी वक़ील से पूछा डिप्टी जिला निर्वाचन अधिकारी जो केस में OIC प्रतुल कुमार सिन्हा कहा है, OIC के अनुपस्थित होने को रिकार्ड पर लिया गया*
*जस्टिस वंदना कसरेकर और जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की डीबी बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा आप आवेदन दे फिर इनको देखते है*