गुरुवार, 21 नवंबर 2019

विधानसभा सत्र को देखते हुए अवकाश पर प्रतिबंध


विधानसभा सत्र को देखते हुए अवकाश पर प्रतिबंध



 



 


 

शाजापुर- पंचदश मध्यप्रदेश विधानसभा का चतुर्थ सत्र 17 दिसम्बर 2019 से प्रारंभ होकर 23 दिसम्बर 2019 तक सम्पन्न होने जा रहा है। विधानसभा सत्र को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सभी शासकीय सेवकों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शासकीय-अशासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों की कभी भी किसी भी समय आवश्यकता पड़ सकती है, अतः अपरिहार्य कारणों को छोड़कर शासकीय सेवकों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि अति आवश्यक कार्यवश किसी शासकीय अधिकारी को अवकाश पर जाना आवश्यक हो तो वे कलेक्टर की अनुमति के उपरांत ही अवकाश पर प्रस्थान कर सकेंगे। इसके साथ ही जिले में स्थित सभी शासकीय अशासकीय कार्यालयीन प्रमुखों को यह भी निर्देश दिए गए है कि वे विधानसभा सत्र के दौरान प्रत्येक अवकाश में कार्यालयीन समय से कार्यालय खुला रखना सुनिश्चित करें और किसी जिम्मेदार कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर उसके नाम, पदनाम, दूरभाष, मोबाईल नम्बर की जानकारी विधानसभा प्रकोष्ठ में भेजे। यदि विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन करने का तथ्य प्रकाश में आया तो संबंधित त्रुटिकर्ता के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...